New Zealand टीम के इन 5 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सतर्क

By Editorji News Desk
Published on | Nov 14, 2023

भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Image Credit: PTI

2019 की कड़वी यादें

दोनों टीमें 4 सालों के बाद सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.

Image Credit: AFP

रहना होगा सतर्क

'मेन इन ब्लू' उस हार का बदला इस मैच को जीतकर लेना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया को कीवी टीम के कुछ खिलाड़ियों से बेहद सावधान रहना होगा.

Image Credit: PTI

रचिन रविंद्र

इस टूर्नामेंट में तीसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रचिन रविंद्र लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है. रचिन 9 मैचों में 70.62 की औसत से कुल 565 रन बना चुके है.

Image Credit: PTI

केन विलियमसन

इसमें दूसरा नाम कप्तान केन विलियमसन का है, जो इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में 93.50 की औसत से कुल 187 रन बना चुके है.

Image Credit: PTI

डेरिल मिशेल

भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच में 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले डेरिल मिशेल से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है.

Image Credit: PTI

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है. ऐसे में उनकी गेंदों को सावधानी से खेलना होगा

Image Credit: PTI

लॉकी फर्ग्यूसन

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तेज गति और बाउंस से टीम इंडिया को परेशानी में डाल सकते है. वे इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में कुल 10 विकेट ले चुके हैं.

Image Credit: PTI

मिशेल सेंटनर

स्टार ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर कीवी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 16 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टीम इंडिया को उनकी गेंदों से सावधान रहना होगा.

Image Credit: PTI