भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
दोनों टीमें 4 सालों के बाद सेमीफाइनल मैच खेलेगी. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया था.
'मेन इन ब्लू' उस हार का बदला इस मैच को जीतकर लेना चाहेगी, लेकिन टीम इंडिया को कीवी टीम के कुछ खिलाड़ियों से बेहद सावधान रहना होगा.
इस टूर्नामेंट में तीसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रचिन रविंद्र लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद है. रचिन 9 मैचों में 70.62 की औसत से कुल 565 रन बना चुके है.
इसमें दूसरा नाम कप्तान केन विलियमसन का है, जो इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में 93.50 की औसत से कुल 187 रन बना चुके है.
भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच में 130 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले डेरिल मिशेल से टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है. ऐसे में उनकी गेंदों को सावधानी से खेलना होगा
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तेज गति और बाउंस से टीम इंडिया को परेशानी में डाल सकते है. वे इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में कुल 10 विकेट ले चुके हैं.
स्टार ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर कीवी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 16 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टीम इंडिया को उनकी गेंदों से सावधान रहना होगा.