ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के पास स्पीड के साथ ही काफी अनुभव है. ऐसे में सभी 10 टीमें उन्हें टारगेट करने की कोशिश करेंगी.
AUS के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ना केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपना प्रभाव छोड़ने के लिए जाने जाते हैं. ऑक्शन में सभी टीमों की नजर उनपर होंगी.
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने वर्ल्डकप 2023 में बल्ले से जमकर कहर ढाया था. ऑक्शन में सभी टीमें उनपर बड़ा दांव लगा सकती है.
तमिलनाडु के खिलाड़ी शाहरुख खान को खरीदने के लिए टीमें पानी की तरह पैसे बहा सकती हैं. शाहरुख मैच फिनिशर काफी कारगर साबित हुए हैं.
AUS कप्तान पैट कमिंस के पास गेंदबाजी के अलावा कप्तानी का भी अच्छा खासा अनुभव है. कमिंस को सभी टीमें आईपीएल ऑक्शन में टारगेट कर सकती हैं.
आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा. ऐसा पहली बार है जब ऑक्शन का आयोजन विदेश में किया जा रहा है.
1166 खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे जिनमें से 909 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिसमें 812 भारतीय हैं.