5 लंबे क्रिकेटर्स जिनको देखकर आ जाएगी बुर्ज खलीफा की याद

By Editorji News Desk
Published on | Dec 04, 2023

मोहम्मद इरफान

7 ft 1 इंच लंबे पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद इरफान इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे गेंदबाज हैं. इरफान ने 4 टेस्ट 60 वनडे और 22 टी20 मैच में खेले

Image Credit: AFP

मार्को जैनसन

6 ft 9 इंच लंबे मार्को जैनसन साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज हैं. 23 साल के जैनसन ने अबतक 11 टेस्ट, 23 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

काइल जैमीसन

6 ft 8 इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अबतक न्यूजीलैंड के लिए 17 टेस्ट 13 वनडे और 13 टी20 खेले हैं. जैमीसन की उम्र अभी महज 28 साल है.

Image Credit: AFP

जोएल गार्नर

6 ft 8 इंच लंबे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जोएल गार्नर को बिग बर्ड के नाम से जाना जाता था. जोएल गार्नर ने वेस्टइंडीज के लिए 58 टेस्ट और 98 ODI मैच खेले

Image Credit: AFP

क्रिस ट्रेमलेट

6 ft 7 इंच लंबे ट्रेमलेट ने इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट 15 ODI और 1 टी20 मैच खेला है. ट्रेमलेट अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे.

Image Credit: AFP