ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ 120 गेंदों में 137 रनों की शानदार पारी खेली.
अनुमानित 1,30,000 फैंस जिनमें अधिकतर भारतीय थे उनके सामने ट्रेविस हेड ने वनडे करियर का अपना पांचवा शतक जड़ा.
डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने शानदार 163 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की कहानी लिखी थी.
हेड ने सेमीफ़ाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 48 गेंदों में 62 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ट्रेविस हेड ने वर्ल्डकप 2023 संस्करण की 6 पारियों में 329 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को बड़े मुकाबले में जीत दिलवाया.
चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रैविस हेड को सपोर्ट किया. गंभीर चोट के कारण ट्रेविस हेड टीम के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए थे.