5 तस्वीरें जिसको देखकर टूट जाएगा 140 करोड़ फैंस का दिल

By Editorji News Desk
Published on | Nov 20, 2023

भाव विभोर दिखे रोहित शर्मा

तस्वीर में रोहित शर्मा को हद से ज्यादा दुखी भाव से पवेलियन लौटते हुए देखा जा सकता है. रोहित सिर झुकाए अलग-थलग नजर आए.

Image Credit: PTI

अनुष्का ने दिया विराट को सहारा

तस्वीर में निराश विराट कोहली का उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा गले लगाकर हौंसाल बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं.

Image Credit: PTI

मोहम्मद सिराज के छलके आंसू

टीम इंडिया के हार के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाते. सिराज को मैच के बाद रोते हुए देखा गया.

Image Credit: PTI

जसप्रीत बुमराह का टूटा दिल

फाइनल में टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलवाने के बावजूद बुमराह टीम को जीत ना दिला सके. बुमराह के चेहरे पर दर्द साफ नजर आया.

Image Credit: PTI

टूटे हुए नजर आए किंग कोहली

विराट कोहली भले ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हों लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे पर दुख के भाव ही नजर आए. तस्वीर में दुखी विराट को साफ देखा जा सकता है.

Image Credit: PTI

द्रविड़ भी नजर आए उदास

मैच हारने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ भी काफी हताश दिखाई दिए.

Image Credit: PTIयह भी पढ़ें