5 कद में छोटे क्रिकेटर्स जिन्होंने बल्ले से मचाई तबाही

By Editorji News Desk
Published on | Dec 01, 2023

क्रूगर वैन विक

महज 4.75 फ़ीट के क्रूगर वैन विक न्यूजीलैंड के खिलाड़ी थे जिन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 21.31 की औसत से 341 रन बनाए थे.

Image Credit: AFP

मुशफिकुर रहीम

5.25 फीट के मुशफिकुर रहीम की गिनती बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटरों में आती है. मुशफिकुर ने अबतक 87 टेस्ट, 265 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

टेम्बा बावुमा

162 मीटर लंबे टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान हैं. बावुमा ने अबतक साउथ अफ्रीका के लिए अबतक 56 टेस्ट, 38 वनडे और 36 टी20 मैच खेले हैं.

Image Credit: AFP

तातेंदा ताइबू

1.65 मीटर लंबे तातेंदा ताइबू ज़िम्बाब्वे के शानदार विकेटकीपर रहे हैं.ताइबू ने जिम्बाब्वे के लिए कुल 28 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले.

Image Credit: AFP

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर का कद 5 फीट 4 इंच है. कद में छोटे सचिन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से ज्यादा रन और 100 इंटरनेशनल शतक हैं.

Image Credit: AFP