T20I में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज

By Editorji News Desk
Published on | Nov 29, 2023

प्रसिद्ध कृष्णा की खराब गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कंगारू टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदों पर जमकर रन बटोरे.

Image Credit: AP

अनचाहा रिकॉर्ड किया दर्ज

प्रसिद्ध कृष्णा ने इस मैच में 4 ओवर के स्पैल में 17 की इकोनॉमी रेट के साथ कुल 68 रन दिए. इसके साथ प्रसिद्ध ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया.

Image Credit: PTI

T20I के सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज

टी-20 इंटरनेशनल मैच में 68 रन देकर प्रसिद्ध कृष्णा क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Image Credit: Twitter

टॉप-5 में हुए शामिल

T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के एक मैच के दौरान सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की ओवरऑल लिस्ट में प्रसिद्ध टॉप-5 में भी शामिल हो गए है.

Image Credit: BCCI

युजवेंद्र चहल

प्रसिद्ध से पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाद युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज था.

Image Credit: AP

चहल साबित हुए थे महंगे

चहल ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर 4 ओवर में कुल 64 रन खर्च किए थे.

Image Credit: Twitter

अर्शदीप सिंह

इस लिस्ट में तीसरा नाम अर्शदीप सिंह का है, जिन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में 15.50 की इकोनॉमी रेट से कुल 62 रन खर्च किए थे.

Image Credit: PTI

जोगिंदर शर्मा

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय गेंदबाज जोगिंदर शर्मा का हैं, जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 ओवर में कुल 57 रन खर्च किए थे.

Image Credit: Twitter

दीपक और उमरान

भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और उमरान मलिक टी-20 मैच के एक स्पैल में 56 रन खर्च करने के चलते इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

Image Credit: BCCI