वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-1 के अंतर से टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के सामने अब साउथ अफ्रीका की मजबूत चुनौती है.
टीम इंडिया इस दौरे पर कुल 8 मैच खेलेगी, जिसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच शामिल हैं.
वैसे तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में जाकर वनडे और टी-20 सीरीज जीत चुकी है, लेकिन टेस्ट सीरीज के मामले में उसके हाथ खाली हैं.
टीम इंडिया को 31 साल हो गए, लेकिन वह आज तक साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हो सकी.
भारत ने साउथ अफ्रीका में आठ टेस्ट सीरीज खेली हैं. इसमें से उसे सात में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही है.
देश के सबसे सफल कप्तानों में शामिल एमएस धोनी और विराट कोहली भी यह कारनामा नहीं कर सके. ऐसे में रोहित शर्मा के पास इस बार इतिहास रचने का मौका होगा.