T20 WC 2024: इन 7 भारतीय बल्लेबाजों का टूटा दिल, टीम में नहीं मिली जगह

By Editorji News Desk
Published on | May 01, 2024

टीम इंडिया की हुई घोषणा

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हुई. इस स्क्वॉड में कई स्टार भारतीय बल्लेबाजों को शामिल नहीं किया गया.

Image Credit: PTI

ईशान किशन

दक्षिण अफ्रीका का दौरा बीच में छोड़कर आने के बाद से ही किशन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी उन्हें जगह नहीं मिली है.

Image Credit: PTI

श्रेयस अय्यर

अय्यर ने भारत के लिए फरवरी 2024 में आखिरी मैच खेला था. इसके बाद से ही वे टीम से बाहर चल रहे हैं और अब वर्ल्ड कप टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है.

Image Credit: PTI

रुतुराज गायकवाड़

आईपीएल में शतक लगाने के साथ ही शानदार बल्लेबाजी करने वाले गायकवाड़ को भी T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है.

Image Credit: PTI

रिंकू सिंह

टी20 में बल्ले से कहर बरपाने वाले रिंकू को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है, लेकिन 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम में उनका नाम शामिल नहीं है.

Image Credit: PTI

शुभमन गिल

टी20 में शतक लगाने से लेकर वनडे में डबल सेंचुरी जड़ने वाले शुभमन गिल का नाम भी इस T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल नहीं है.

Image Credit: PTI

केएल राहुल

संजू सैमसन और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है. जिस कारण इस टी20 वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल को जगह नहीं मिली है.

Image Credit: PTI

तिलक वर्मा

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया था.

Image Credit: PTI