इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी, जो IPL प्लेऑफ से पहले छोड़ देंगे अपनी टीम का साथ

By Editorji News Desk
Published on | May 01, 2024

इंग्लैंड ने घोषित की टीम

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम घोषित कर दी है. ऐसे में लीग में हिस्सा लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ी अब प्लेऑफ से पहले अपने देश लौट जाएंगे.

Image Credit: PTI

1. जोस बटलर

इस लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सबसे बड़ा नाम हैं, जिन्होंने इस सीजन 8 मैचों में 2 शतक की मदद से 319 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

2. फिल सॉल्ट

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट का वापसी लौटना टीम के लिए बड़ा झटका होगा, जिन्होंने इस सीजन 9 मैचों में 49 की औसत से 392 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

3. मोईन अली

सीएसके अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है, तो टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

Image Credit: AFP

4. सैम करन

पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे सैम करन भी वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड लौट जाएंगे. करन ने इस सीजन 9 मैचों में 152 रन बनाने के 12 साथ विकेट लिए हैं.

Image Credit: PTI

5. जॉनी बेयरस्टो

पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जिन्होंने केकेआर के खिलाफ नाबाद शतक लगाकर टीम को एतिहासिक जीत दिलाई थी, वे भी प्लेऑफ में नहीं होंगे.

Image Credit: PTI

6. लियाम लिविंगस्टोन

पंजाब किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन भी प्लेऑफ से पहले आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे.

Image Credit: AFP

7. विल जैक्स

विल जैक्स, जिन्होंने हाल ही में 41 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक लगाया था. अगर आरसीबी क्वालीफाई करने में सफल रही तो वह प्लेऑफ में नहीं दिखेंगे.

Image Credit: PTI

8. रीस टॉपली

मौजूदा आईपीएल के दौरान कुछ मैचों में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले रीस टॉपली भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए प्लेऑफ से पहले टीम छोड़ देंगे.

Image Credit: AFP