डी कॉक वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 4 या अधिक शतक लगाने वाले इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
डी कॉक ने संगकारा के रिकॉर्ड (4) की बराबरी की, रोहित शर्मा के नाम 2019 वर्ल्डकप में एक संस्करण में सर्वाधिक 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
545 रन बनाकर डी कॉक ने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड (541) को तोड़ा है
डी कॉक वर्ल्डकप के एक संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
डी कॉक ने 2007 संस्करण में जैक्स कैलिस के 485 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.
यह QdK का 21वां वनडे शतक है. वह अब हर्शल गिब्स की बराबरी पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला 27 शतकों के साथ टॉप पर हैं.