वर्ल्ड कप में जमकर गरज रहा है Quinton de Kock का बल्ला

By Editorji News Desk
Published on | Nov 01, 2023

खास लिस्ट में शामिल हुए क्विंटन डी कॉक

डी कॉक वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 4 या अधिक शतक लगाने वाले इतिहास के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Image Credit: PTI

आगे सिर्फ रोहित शर्मा

डी कॉक ने संगकारा के रिकॉर्ड (4) की बराबरी की, रोहित शर्मा के नाम 2019 वर्ल्डकप में एक संस्करण में सर्वाधिक 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.

Image Credit: PTI

टॉप पर डी कॉक

545 रन बनाकर डी कॉक ने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में एक विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के कुमार संगकारा के रिकॉर्ड (541) को तोड़ा है

Image Credit: PTI

QdK ने तोड़ा दक्षिण अफ़्रीकी रिकॉर्ड

डी कॉक वर्ल्डकप के एक संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Image Credit: PTI

कैलिस दूसरे स्थान पर खिसके

डी कॉक ने 2007 संस्करण में जैक्स कैलिस के 485 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है.

Image Credit: PTI

गिब्स के बराबर डी कॉक

यह QdK का 21वां वनडे शतक है. वह अब हर्शल गिब्स की बराबरी पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला 27 शतकों के साथ टॉप पर हैं.

Image Credit: PTI