पाकिस्तान टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत वनडे फोर्मेट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए है.
आइसीसी की नई रैंकिंग में अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पछाड़कर ये शीर्ष स्थान हासिल किया है.
अफरीदी ने रैंकिंग में 7 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए वनडे में 673 रेटिंग के साथ बादशाहत दर्ज की. जबकि कई गेंदबाजों को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा.
बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट लेकर अफरीदी वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बने थे.
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 16 विकेट के चटकाने साथ अफरीदी, एडम जम्पा के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है.
जोश हेजलवुड 663 रेटिंग के साथ दूसरे और भारत के मोहम्मद सिराज 657 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान आ गए है.