क्या संजू सैमसन से आगे बढ़ चुकी है बीसीसीआई?

By Editorji News Desk
Published on | Nov 21, 2023

संजू सैमसन को किया इग्नोर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ जिसमें संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है.

Image Credit: AFP

बड़े मौके पर चूक चुक हैं सैमसन

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इससे पहले एशिया कप, एशियन गेम्स और वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के स्कवॉड में जगह नहीं मिली थी.

Image Credit: AFP

क्या संजू से आगे की सोच रही है बीसीसीआई?

स्कवॉड में ईशान किशन के साथ जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. जितेश को संजू की जगह शामिल करने से लग रहा है कि BCCI उनसे आगे की सोच रही है.

Image Credit: AFP

जून में होना है टी20 वर्ल्डकप

टीम इंडिया का फोकस अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्डकप पर होगा. ऐसा लग रहा है कि संजू टी20 वर्ल्डकप में बीसीसीआई के प्लान का हिस्सा नहीं हैं.

Image Credit: AFP

वनडे में अच्छा रहा है संजू का प्रदर्शन

29 साल के संजू ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं. ODI क्रिकेट में संजू की स्ट्राइक रेट 104 की है.

Image Credit: AFP