ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ जिसमें संजू सैमसन का नाम शामिल नहीं है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इससे पहले एशिया कप, एशियन गेम्स और वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया के स्कवॉड में जगह नहीं मिली थी.
स्कवॉड में ईशान किशन के साथ जितेश शर्मा को शामिल किया गया है. जितेश को संजू की जगह शामिल करने से लग रहा है कि BCCI उनसे आगे की सोच रही है.
टीम इंडिया का फोकस अब जून में होने वाले टी20 वर्ल्डकप पर होगा. ऐसा लग रहा है कि संजू टी20 वर्ल्डकप में बीसीसीआई के प्लान का हिस्सा नहीं हैं.
29 साल के संजू ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं. ODI क्रिकेट में संजू की स्ट्राइक रेट 104 की है.