विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी हैं. दोनों खिलाड़ियों का अब तक का टी20 इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है.
विराट कोहली 115 T20I मैचों में 4008 रन बनाने के साथ टॉप पर काबिज हैं. वहीं रोहित शर्मा 149 मैचों में 3853 रन बनाने के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में कुल 182 छक्कों को लगाने के साथ टॉप पर काबिज हैं. जबकि कोहली ने अब तक कुल 117 छक्के लगाए हैं.
विराट कोहली ने T20I में अब तक सिर्फ एक शतक लगाया है. जबकि रोहित शर्मा क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ चुके हैं.
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 137.96 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. वहीं रोहित ने 139.14 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत से रन बनाए हैं. वहीं दूसरी ओर, रोहित शर्मा का बल्लेबाजी औसत 31.07 का रहा है.
विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 356 चौके लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने कुल 348 चौके जड़े हैं.
T20I में जहां विराट कोहली ने अब तक कुल 37 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में अब तक कुल 29 अर्धशतक जमा चुके हैं.