रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में यूं तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन टी20 में उनके खेल का स्तर एक अलग ही लेवल का हो जाता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनका टूटना काफी मुश्किल नजर आता है. जानिए उन रिकॉर्ड्स के बारे में.
रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 149 मैच खेल चुके हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा T20I मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है.
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
रोहित टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वे इस फॉर्मेट में अब तक 182 छक्के जड़ चुके हैं.
बतौर भारतीय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे लंबा करियर रोहित शर्मा का है. रोहित पिछले 16 साल 115 दिनों से क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बने हुए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल और सूर्यकुमार के साथ संयुक्त रूप से मौजूद हैं.