वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जोरदार फॉर्म में है और लगातार आठ मैच जीत चुकी है.
भारत ने वर्ल्ड कप में अपनी बादशाहत साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी जारी रखी और उसे 243 रनों से रौंद दिया.
यह निश्चित है कि भारत प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगा और टीम सेमीफाइनल में प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी.
मौजूदा समय में प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लड़ाई है.
पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ बड़े मार्जिन से जीत हासिल करनी होगी.
कीवी टीम को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका से भिड़ना है. टीम का नेट रन रेट अच्छा है, ऐसे में सिर्फ जीत से उसके चांस काफी बढ़ जाएंगे.
जोरदार फॉर्म में चल रही अफगानिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों से पार पाना होगा.