जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए. ये जडेजा के वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट है
जडेजा ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिनके 10 साल से अधिक समय के अंतराल पर ODI में पांच विकेट आए हैं. इससे पहले जडेजा ने साल 2013 में WI के खिलाफ ऐसा किया था.
जडेजा वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्डकप में आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे.
34 साल 334 दिन की उम्र में 5 विकेट लेकर जडेजा ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय स्पिनर बने हैं. अमित मिश्रा ने 33y 340 दिन की उम्र में ऐसा किया था.
जडेजा ने वर्ल्डकप 2023 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 17.35 की शानदार औसत से 14 विकेट झटके हैं.
वर्ल्डकप 2023 में 14 विकेट लेकर जडेजा फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की टैली में 7वें नंबर पर हैं.