SA के खूंखार बल्लेबाजों पर जडेजा ने पंजा मारकर बनाया रिकॉर्ड

By Editorji News Desk
Published on | Nov 05, 2023

रवींद्र जडेजा के करियर का दूसरा 5 विकेट

जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए. ये जडेजा के वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट है

Image Credit: PTI

10 साल बाद आया दूसरा 5 विकेट

जडेजा ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिनके 10 साल से अधिक समय के अंतराल पर ODI में पांच विकेट आए हैं. इससे पहले जडेजा ने साल 2013 में WI के खिलाफ ऐसा किया था.

Image Credit: PTI

वर्ल्डकप में 5 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर

जडेजा वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्डकप में आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे.

Image Credit: PTI

5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय स्पिनर

34 साल 334 दिन की उम्र में 5 विकेट लेकर जडेजा ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय स्पिनर बने हैं. अमित मिश्रा ने 33y 340 दिन की उम्र में ऐसा किया था.

Image Credit: PTI

वर्ल्डकप 2023 में शानदार रहा है जडेजा का प्रदर्शन

जडेजा ने वर्ल्डकप 2023 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मैचों में 17.35 की शानदार औसत से 14 विकेट झटके हैं.

Image Credit: PTI

7वें नंबर पर हैं रवींद्र जडेजा

वर्ल्डकप 2023 में 14 विकेट लेकर जडेजा फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की टैली में 7वें नंबर पर हैं.

Image Credit: PTI