न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शनिवार को पाक गेंदबाजों शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की जमकर पिटाई की.
दोनों गेंदबाजों ने इस दौरान मिलकर 20 ओवरों में 175 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट ही निकाल सके.
जहां शाहीन ने 10 ओवरों में 90 रन लुटा दिए, वहीं हारिस ने 10 ओवरों में 85 रन दे डाले.
शाहीन इसके साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं.
वहीं हारिस के नाम वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
हारिस रऊफ ने इस दौरान जिम्बाब्वे के तिनशे पन्यांगारा के 15 छक्के खाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.