World Cup 2023: क्यों पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के लिए जीत जरूरी?

By Editorji News Desk
Published on | Nov 04, 2023

दोनों टीमों के लिए अहम मैच

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी अहम है. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और इसी वजह से टीम को हर हाल में जीत चाहिए.

Image Credit: AP

हार पर बाहर हो जाएगा पाकिस्तान

इस मैच में दोनों टीमों को ही जीत चाहिए. अगर पाक जीतता है तो टीम टूर्नामेंट में बनी रहेगी, वहीं कीवी टीम जीती तो उसके सेमीफाइनल के चांस बन सकते हैं.

Image Credit: AP

पाकिस्तान ने लगाई हार की 'चौकड़ी'

पाक टूर्नामेंट में चार मैच हार चुका है और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच समेत अगले दो मैचों में भी जीत की जरूरत है.

Image Credit: AP

कीवी टीम के नाम हार की हैट्रिक

पहले चार मैचों में जीत दर्ज करने वाली कीवी टीम को अगले तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी. यही वजह है कि अब टीम एक और हार नहीं झेल सकती.

Image Credit: ANI

क्या रही पाकिस्तान की हार की वजह?

बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट में गेंदबाजी, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों और खराब फील्डिंग की वजह से निराश होना पड़ा.

Image Credit: AP

विलियमसन की वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी खेलेंगे, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं.

Image Credit: APशमी के धांसू रिकॉर्ड