न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी अहम है. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और इसी वजह से टीम को हर हाल में जीत चाहिए.
इस मैच में दोनों टीमों को ही जीत चाहिए. अगर पाक जीतता है तो टीम टूर्नामेंट में बनी रहेगी, वहीं कीवी टीम जीती तो उसके सेमीफाइनल के चांस बन सकते हैं.
पाक टूर्नामेंट में चार मैच हार चुका है और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच समेत अगले दो मैचों में भी जीत की जरूरत है.
पहले चार मैचों में जीत दर्ज करने वाली कीवी टीम को अगले तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी. यही वजह है कि अब टीम एक और हार नहीं झेल सकती.
बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट में गेंदबाजी, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों और खराब फील्डिंग की वजह से निराश होना पड़ा.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी खेलेंगे, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं.