चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
राहुल ने इस मैच में लगाए गए अर्धशतक के साथ एमएस धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की.
केएल राहुल बतौर विकेटकीपर आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. एलएसजी कप्तान के बल्ले से 25वीं फिफ्टी निकली थी.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में कुल 24 अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है.
तीसरे नंबर पर एलएसजी टीम के सलामी बल्लेबाज और केएल राहुल के जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक मौजूद हैं, जिन्होंने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 23 फिफ्टी लगाई हैं.
आरसीबी के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 21 हाफ सेंचुरी के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं.
पांचवे नंबर पर सीएसके के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा मौजूद हैं, जिन्होंने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर कुल 18 बार फिफ्टी लगाने का कारनामा किया है.