पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कुछ समय पहले 'स्पोर्ट्स तक' से बात करते हुए भारत की ऑलटाइम टेस्ट टीम की प्लेइंग 11 का चुनाव किया था.
गंभीर ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में जगह दी है.
गंभीर ने सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में वीरेंद्र सहवाग को चुना है, जिन्होंने भारत की तरफ से टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाए हैं.
टेस्ट में 13 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को गंभीर ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर जगह दी है.
टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 15,921 रन बनाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को गंभीर ने नंबर 4 पर चुना है.
गंभीर ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली को नंबर 5 पर जगह दी है, जिन्होंने भारत की तरफ से सर्वाधिक सात दोहरे शतक लगाए हैं.
भारत को 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव को गंभीर ने नंबर 6 पर चुना है.
गंभीर ने अपनी ऑलटाइम इलेवन में महेंद्र सिंह धोनी को नंबर 7 पर जगह दी है, लेकिन उन्होंने माही को सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है.
एमएस धोनी की जगह गंभीर ने अपनी ऑलटाइम इलेवन की कमान अनिल कुंबले को सौंपी है, जो भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक विकेट (619) लेने वाले गेंदबाज है.
गंभीर ने अनिल कुंबले के साथ स्पिन आक्रमण में हरभजन सिंह को चुना है. भज्जी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 417 विकेट लिए हैं.
गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज के तौर पर जहीर खान को टीम में 10वें नंबर पर चुना है. जहीर ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 311 विकेट लिए हैं.
गंभीर की ऑलटाइम इलेवन में आखिरी नंबर पर जवागल श्रीनाथ का नाम है, जिन्होंने टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कुल 236 विकेट लिए हैं.