भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिकी होगी.
मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं. शमी 6 मैचों में 23 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.
इस टूर्नामेंट में शमी अब तक तीन बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. वे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड स्पैल डालते हुए 57 रन देकर कुल 7 विकेट चटकाए थे.
शमी ने इससे पहले लीग स्टेज मैच में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 54 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए थे.
इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच में श्रीलंका के खिलाफ शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 18 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए थे.
भारत की लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज करने में शमी का बहुत बड़ा योगदान हैं. शमी को चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.