CWC 2023: चौंकाने वाले Mohammed Shami के शानदार बॉलिंग आंकड़े

By Editorji News Desk
Published on | Nov 18, 2023

शमी पर टिकी होगी नजरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबकी नजरें भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पर टिकी होगी.

Image Credit: PTI

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मोहम्मद शमी ने इस टूर्नामेंट में अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं. शमी 6 मैचों में 23 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं.

Image Credit: PTI

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट में शमी अब तक तीन बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. वे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज भी हैं.

Image Credit: PTI

शमी का रिकॉर्ड स्पैल

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड स्पैल डालते हुए 57 रन देकर कुल 7 विकेट चटकाए थे.

Image Credit: PTI

शमी के पंजे में फंसे थे कीवी

शमी ने इससे पहले लीग स्टेज मैच में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 54 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए थे.

Image Credit: PTI

श्रीलंका की भी लगाई थी 'लंका'

इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच में श्रीलंका के खिलाफ शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए 18 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए थे.

Image Credit: PTI

शमी का बड़ा योगदान

भारत की लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज करने में शमी का बहुत बड़ा योगदान हैं. शमी को चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था.

Image Credit: PTICWC: 10 यादगार पल