अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट में भारत के लिए अब तक काफी कुछ अच्छा घटा. जिसमे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत यादगार पल रहा.
नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने 62 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके साथ राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर 50वां शतक जड़कर सचिन के 49 वनडे शतकों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा.
इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन और विकेटों के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम हैं. कोहली 711 रन और शमी 23 विकेट के साथ टॉप पर है.
टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 2019 सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड स्पैल डालते हुए 7 विकेट चटकाए थे. शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने.
इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार 10 मैचों से जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी कायम किया.
भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप के दौरान पाक कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए वनडे में नंबर-1 रैंकिंग भी हासिल की.
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कुल 28 छक्के और ओवरऑल 51 छक्के जड़कर क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा.
रोहित वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लगातार 2 एडिशन में 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने.