Team India के लिए इन 10 कारणों से यादगार बना World Cup 2023

By Editorji News Desk
Published on | Nov 18, 2023

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Image Credit: PTI

पाकिस्तान पर जीत

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए अब तक काफी कुछ अच्छा घटा. जिसमे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत यादगार पल रहा.

Image Credit: PTI

सबसे तेज शतक

नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने 62 गेंदों में शतक जड़ा था. इसके साथ राहुल वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने थे.

Image Credit: PTI

कोहली का 'महारिकॉर्ड'

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर 50वां शतक जड़कर सचिन के 49 वनडे शतकों का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा.

Image Credit: PTI

भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन और विकेटों के मामले में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम हैं. कोहली 711 रन और शमी 23 विकेट के साथ टॉप पर है.

Image Credit: PTI

न्यूजीलैंड से हिसाब बराबर

टीम इंडिया ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर 2019 सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी पूरा किया.

Image Credit: PTI

शमी ने बरपाया कहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड स्पैल डालते हुए 7 विकेट चटकाए थे. शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने.

Image Credit: PTI

लगातार मैचों में जीत

इस टूर्नामेंट में भारत ने लगातार 10 मैचों से जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी कायम किया.

Image Credit: PTI

गिल बने नंबर-1

भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने वर्ल्ड कप के दौरान पाक कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए वनडे में नंबर-1 रैंकिंग भी हासिल की.

Image Credit: PTI

रोहित का बड़ा कारनामा

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कुल 28 छक्के और ओवरऑल 51 छक्के जड़कर क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा.

Image Credit: PTI

500 रनों का आंकड़ा पार

रोहित वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लगातार 2 एडिशन में 500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने.

Image Credit: PTI