35 साल के आयरिश खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर UFC इतिहास में सबसे तेज टाइटल फाइट जीतने (13 सेकंड) वाले खिलाड़ी हैं.
चीते से भी तेज फुर्ती वाले अमेरिकी खिलाड़ी टोनी फर्ग्यूसन रिंग में उतरते ही विपक्षी को लहूलुहान करने के लिए थे. टोनी UFC के इतिहास के दिग्गज हैं.
35 साल के रूसी खिलाड़ी हबीब नूरमुहम्मदोफ साल 2018 से 2021 तक अब तक के सबसे लंबे समय तक UFC लाइटवेट चैंपियन रहे थे.
एंडरसन सिल्वा लगातार सर्वाधिक जीत वाले UFC खिलाड़ी हैं. लगातार 16 जीत एंडरसन सिल्वा को UFC इतिहास का दिग्गज बनाती है.
डेमेट्रियस जॉनसन 11 बार फ्लाईवेट खिताब का बचाव कर चुके हैं. रिंग में इस खिलाड़ी के सामने टिक पाना विपक्षी के लिए नामुमकिन रहता था.