दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया था.
मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 गेंदों में मौजूदा सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए लिस्ट में दूसरी बार जगह बनाई हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16 गेंदों में फिफ्टी लगाई था. इस मैच में हेड ने 32 गेंदों में 89 रन बनाए थे.
हेड के ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 16 गेंदों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस मैच में एसआरएच ने 277 रन का विशाल स्कोर बनाया था.
दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
ट्रैविस हेड का नाम इस लिस्ट में दो बार शामिल है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 18 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया था.
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड चेज (262) में 18 गेंदों में अर्धशतक बनाकर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी.