टी-20 क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए 6 सबसे बड़ी जीत

By Editorji News Desk
Published on | Apr 26, 2024

जॉनी बेयरस्टो की ऐतिहासिक पारी

जॉनी बेयरस्टो के शतक से पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. आइए एक नजर डालते हैं टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े चेज़ पर-

Image Credit: PTI

पंजाब की रिकॉर्ड जीत

पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत की नई इबादत लिखते हुए 262 रनों का टारगेट हासिल करते हुए इतिहास रचा.

Image Credit: PTI

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को रौंदा

साउथ अफ्रीका की टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज टीम को रौंदते हुए रिकॉर्ड 259 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था.

Image Credit: AFP

इस्कनाजी-होल्डन ने दिलाई असंभव सी जीत

विटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच में मिडिलसेक्स ने 2023 में सरे के खिलाफ 253 रनों के टारगेट को बस तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

Image Credit: X

243 रन भी नहीं बचा पाई कीवी टीम

6 साल पहले हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डी सॉर्ट और डेविड वॉर्नर की फिफ्टी के दम पर 244 बनाकर उस समय की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी

Image Credit: AFP

बेकार गया लेस्ली डुंबर का शतक

2022 में सर्बिया के लिए लेस्ली डुंबर का शतक बेकार गया, जहां टीम 242 रनों का भी बचाव नहीं कर सकी और मैच छह विकेट से हार गई.

Image Credit: X

राइली रूसो ने दिलाई करिश्माई जीत

पिछले साल मुल्तान सुल्तांस ने राइली रूसो की सेंचुरी के दम पर पेशावर जाल्मी के खिलाफ 243 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था.

Image Credit: X