जॉनी बेयरस्टो के शतक से पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा रन का पीछा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. आइए एक नजर डालते हैं टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े चेज़ पर-
पंजाब किंग्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत की नई इबादत लिखते हुए 262 रनों का टारगेट हासिल करते हुए इतिहास रचा.
साउथ अफ्रीका की टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज टीम को रौंदते हुए रिकॉर्ड 259 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था.
विटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच में मिडिलसेक्स ने 2023 में सरे के खिलाफ 253 रनों के टारगेट को बस तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था.
6 साल पहले हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डी सॉर्ट और डेविड वॉर्नर की फिफ्टी के दम पर 244 बनाकर उस समय की सबसे बड़ी जीत हासिल की थी
2022 में सर्बिया के लिए लेस्ली डुंबर का शतक बेकार गया, जहां टीम 242 रनों का भी बचाव नहीं कर सकी और मैच छह विकेट से हार गई.
पिछले साल मुल्तान सुल्तांस ने राइली रूसो की सेंचुरी के दम पर पेशावर जाल्मी के खिलाफ 243 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था.