वानखेड़े की मुश्किल पिच पर मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
मोहम्मद शमी 7/57 के आंकड़े ना केवल वर्ल्ड कप बल्कि संपूर्ण वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं.
23 विकेट के साथ, शमी के नाम अब एक विश्व कप संस्करण में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट हैं.
शमी वर्ल्ड कप में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने हैं.
शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं उन्होंने केवल 17 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की है.
शमी के नाम अब वर्ल्ड कप में 4 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड है जो किसी गेंदबाज के लिए सबसे अधिक है. उन्होंने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है.