भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
दोनों टीमें 20 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले 2003 टूर्नामेंट के दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला गया था.
दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमे ऑस्ट्रेलिया 8 और भारत 5 मुकाबले जीतने में सफल रहा.
इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हारकर शानदार जीत दर्ज की थी.
साल 2003 टूर्नामेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने शतक भी जड़ा था.
साल 2011 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.
साल 2015 टूर्नामेंट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.