भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रॉ मैदानी अंपायर होंगे. जो भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है.
पिछले 9 सालों में जब भी अंपायर रिचर्ड कैटलब्रॉ ने भारतीय टीम के ICC नॉकआउट मैचों में कप्तानी की हैं. टीम इंडिया को सिर्फ हार का सामना ही करना पड़ा है.
2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले के दौरान कैटलब्रॉ अंपायर थे.
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलब्रॉ अंपायरिंग कर रहे थे.
2016 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस मैच में भी रिचर्ड कैटलब्रॉ अंपायरिंग कर रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान भी कैटलब्रॉ अंपायर थे.
श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत को हार झेलनी पड़ी थी. हर मौके पर भी केटलब्रॉ अंपायर थे.