Final: अंपायर का बैड लक Team India को फिर हराएगा वर्ल्ड कप?

By Editorji News Desk
Published on | Nov 18, 2023

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Image Credit: PTI

ये होंगे मैदानी अंपायर

इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और रिचर्ड कैटलब्रॉ मैदानी अंपायर होंगे. जो भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है.

Image Credit: Twitter

भारत के लिए रहे हैं अनलक्की

पिछले 9 सालों में जब भी अंपायर रिचर्ड कैटलब्रॉ ने भारतीय टीम के ICC नॉकआउट मैचों में कप्तानी की हैं. टीम इंडिया को सिर्फ हार का सामना ही करना पड़ा है.

Image Credit: Twitter

2019 वनडे वर्ल्ड कप

2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले के दौरान कैटलब्रॉ अंपायर थे.

Image Credit: AFP

2017 चैंपियंस ट्रॉफी

2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में भी रिचर्ड कैटलब्रॉ अंपायरिंग कर रहे थे.

Image Credit: AP

2016 T20 वर्ल्ड कप

2016 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस मैच में भी रिचर्ड कैटलब्रॉ अंपायरिंग कर रहे थे.

Image Credit: AP

2015 वनडे वर्ल्ड कप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के दौरान भी कैटलब्रॉ अंपायर थे.

Image Credit: AP

2014 T20 वर्ल्ड कप

श्रीलंका के खिलाफ 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारत को हार झेलनी पड़ी थी. हर मौके पर भी केटलब्रॉ अंपायर थे.

Image Credit: AFP