साउथ अफ्रीका दौरे के लिए BCCI ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है.
इस दौरे के लिए युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन वनडे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. दोनों खिलाड़ी काफी महीनों बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
इस दौरे के दौरान खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है.
इस दौरे के व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की थी.
रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल वनडे और हार्दिक की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव T20I टीम की कमान संभालेंगे.
रिंकू सिंह, रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को वनडे स्क्वैड में चुना गया है. ऐसे में इस दौरे पर तीनों खिलाड़ियों के पास वनडे में डेब्यू करने का मौका होगा.
इस दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें श्रेयस अय्यर, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड का नाम शामिल हैं.