IND vs SA: रोहित शर्मा का काल बने कगिसो रबाडा

By Editorji News Desk
Published on | Dec 26, 2023

फ्लॉप साबित हुए हिटमैन

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 14 गेंदों पर महज 5 रन बनाकर आउट हुए.

Image Credit: PTI

कगिसो रबाडा का बने शिकार

रबाडा की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा को अपना विकेट गंवाना पड़ा था.

Image Credit: PTI

रोहित का काल हैं रबाडा

रबाडा रोहित को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी हैं. रबाडा ने रोहित को अबतक 13 बार आउट किया है.

Image Credit: PTI

रोहित पर भारी रबाडा

रबाडा के सामने रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 48.4 का है वहीं उनकी औसत महज 20.8 की है.

Image Credit: PTI

दूसरे नंबर पर हैं टिम साउथी

रबाडा के बाद रोहित का विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर टिम साउथी हैं.साउथी ने 12 बार रोहित का विकेट लिया है.

Image Credit: PTI