भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी. अफ्रीकी पिच पर भारतीय टीम के पास सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका होगा.
भारत ने अब तक अफ्रीका की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में 5 भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़े टीम इंडिया को जीत दिलाने के प्रबल दावेदार हैं.
अफ्रीकी पिचों पर कोहली ने 7 मैचों में 51.35 की औसत से कुल 719 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है. ऐसे में कोहली अहम खिलाड़ी साबित होंगे.
अफ्रीकी धरती पर केएल राहुल के नाम 5 मैचों में 256 रन हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाड़ी केएल अफ्रीका के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका में खेले अपने 3 टेस्ट मैचों में 99 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी हासिल किए हैं.
साउथ अफ्रीका में बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. 'यॉर्कर किंग' 6 मैचों में 26 विकेट हासिल कर चुके हैं. इनमें दो बार 5 विकेट शामिल हैं.
लंबे कद के मोहम्मद सिराज अफ्रीका की पिच पर 2 मैचों में 3 विकेट ही हासिल कर सके हैं, लेकिन नई गेंद के साथ सिराज अफ्रीकी टीम के लिए 'काल' बन सकते हैं.