विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' जीतने के मामले में सचिन के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. उन्होंने 20 बार यह खिताब जीता है.
विराट कोहली ने सिर्फ 549 पारियों में 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4008 रन बनाने का रिकॉर्ड है.
विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन टीमों के खिलाफ 8 या उससे ज्यादा शतक जड़े हैं.
उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 10, वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक जड़े हैं.
किंग कोहली के नाम सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 205 पारियों में यह मुकाम हासिल किया.
विराट कोहली एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा 78 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जड़ा है.