मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 201 रनों की नाबाद पारी खेली. वे वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले नॉन-ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं.
128 गेंदों में डबल सेंचुरी लगाकर मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक भी पूरा किया.
पूर्व खिलाड़ी शेन वाट्सन (185 रन) को पीछे छोड़ते हुए मैक्सवेल वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
वनडे में चेज करते हुए मैक्सवेल के नाम सर्वाधिक स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जबकि इससे पहले इस रिकॉर्ड पर फखर जमान (193) का कब्जा था.
मैक्सवेल और कमिंस ने सातवें विकेट के लिए 202 रनों की सबसे बड़ी पार्टनरशिप करते हुए बटलर और आदिल राशिद के 177 रनों की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया
वर्ल्ड कप 2023 में क्विंटन डिकॉक (174) के स्कोर को पछाड़ते हुए मैक्सवेल अब सर्वाधिक स्कोर करने वाले व्यक्तिगत खिलाड़ी भी बन गए हैं.