साल 2023 में भारत को बेशक वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन युवा खिलाड़ियों के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है.
इस साल भारतीय टीम के लिए कुल 16 खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की. जिसमे शुभमन गिल, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है.
2023 में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कुल 11 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. इनमें शुभमन गिल और रिंकू सिंह का नाम प्रमुख रूप से शामिल है.
इनके अलावा यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी, शहबाज अहमद,साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा,मुकेश कुमार, तिलक वर्मा ने भी डेब्यू किया.
भारत की वनडे टीम में इस साल डेब्यू करने वाले खिलाड़ियो में मुकेश कुमार, रजत पाटिदार, साई किशोर, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा का नाम शामिल है.
भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम में इस साल कुल 6 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है.
टेस्ट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है.