WWE इतिहास में सबसे लंबे रेसलर जॉर्ज गोंजालेज रहे. उनकी हाइट 8 फीट थी. उन्होंने अपने विशालकाय शरीर और ताकत के दम पर कई मैच जीते.
आंद्रे द जायंट की हाइट 7 फुट 4 इंच थी. 15 सालों तक रिंग में राज करने वाले इस सुपरस्टार ने सभी मैचों में जीत दर्ज की थी.
ओमोस WWE के तीसरे सबसे लंबे रेसलर हैं. उनकी लंबाई 7 फुट 3 इंच है.
WWE सुपरस्टार जायंट सिल्वा की हाइट 7 फुट 2 इंच है. उन्होंने रिंग में कई बड़े सुपरस्टार्स को हराकर अपना जलवा बिखेरा.
भारत के स्टार रेसलर द ग्रेट खली की लंबाई 7 फुट 1 इंच है. खली ने अपनी बेजोड़ ताकत और दमदार शरीर के बलबूते कई दिग्गज रेसलर को रिंग में धुल चटाई.
WWE में बिग शो के नाम से मशहूर पूर्व सुपरस्टार पॉल वाइट की लंबाई 7 फुट है. बिग शो ने कई सालों तक रिंग में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
WWE में केन के नाम से मशहूर ग्लेन थॉमस जैकब्स की हाइट 7 फुट है. दमदार एंट्री से लेकर शानदार खेल प्रदर्शन के बलबूते केन का काफी सालों तक प्रभाव रहा.