WWE इतिहास के 7 सबसे लंबे Wrestlers, Khali टॉप 3 में भी नहीं

By Editorji News Desk
Published on | Dec 05, 2023

#1 जॉर्ज गोंजालेज

WWE इतिहास में सबसे लंबे रेसलर जॉर्ज गोंजालेज रहे. उनकी हाइट 8 फीट थी. उन्होंने अपने विशालकाय शरीर और ताकत के दम पर कई मैच जीते.

Image Credit: Twitter

#2 आंद्रे द जायंट

आंद्रे द जायंट की हाइट 7 फुट 4 इंच थी. 15 सालों तक रिंग में राज करने वाले इस सुपरस्टार ने सभी मैचों में जीत दर्ज की थी.

Image Credit: Twitter

#3 ओमोस

ओमोस WWE के तीसरे सबसे लंबे रेसलर हैं. उनकी लंबाई 7 फुट 3 इंच है.

Image Credit: Twitter

#4 जायंट सिल्वा

WWE सुपरस्टार जायंट सिल्वा की हाइट 7 फुट 2 इंच है. उन्होंने रिंग में कई बड़े सुपरस्टार्स को हराकर अपना जलवा बिखेरा.

Image Credit: Twitter

#5 द ग्रेट खली

भारत के स्टार रेसलर द ग्रेट खली की लंबाई 7 फुट 1 इंच है. खली ने अपनी बेजोड़ ताकत और दमदार शरीर के बलबूते कई दिग्गज रेसलर को रिंग में धुल चटाई.

Image Credit: Twitter

#6 बिग शो

WWE में बिग शो के नाम से मशहूर पूर्व सुपरस्टार पॉल वाइट की लंबाई 7 फुट है. बिग शो ने कई सालों तक रिंग में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.

Image Credit: Instagram

#7 केन

WWE में केन के नाम से मशहूर ग्लेन थॉमस जैकब्स की हाइट 7 फुट है. दमदार एंट्री से लेकर शानदार खेल प्रदर्शन के बलबूते केन का काफी सालों तक प्रभाव रहा.

Image Credit: Instagram