विमंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में 30 खिलाड़ियों पर 5 टीमों ने कुल 12.75 करोड़ रुपए खर्च किए. इनमे कई खिलाड़ी मोटी रकम हासिल करने में सफल रहे.
इस ऑक्शन के दौरान टीमों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला. जिसके चलते कुछ खिलाड़ियों की नीलामी करोड़ों में जा पहुंची.
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया.
भारत की काश्वी गौतम को गुजरात जाइंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा और वह अब तक की सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
भारतीय बल्लेबाज वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा.
दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी शबनीम इस्माइल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस ने कुल 1.20 करोड़ रुपए खर्च किए.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फोएबे लीचफील्ड को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ रुपए में खरीदा.