भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है.
बेदी ने भारत के लिए साल 1966 से 1979 तक क्रिकेट खेला. वे प्रसिद्ध भारतीय स्पिन चौकड़ी का हिस्सा भी थे. उन्होंने कई मैचों में टीम की कप्तानी भी की.
बेदी ने भारत के लिए कुल 77 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 273 विकेट झटके थे.
भारतीय क्रिकेट इतिहास में बेदी इकलौते ऐसे बॉलर हैं, जिन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 1560 विकेट लिए थे.
बेदी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी थे. बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के पहले वनडे मैच में मिली जीत के हीरो भी थे.
बेदी के नाम 60 ओवर के वनडे मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. पूर्वी अफ़्रीका के खिलाफ बेदी ने 12-8-6-1 के साथ गेंदबाजी की थी.