वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान दर्शकों के बीच बड़ा जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला.
मुकाबले की दूसरी पारी में जब विराट कोहली 95 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो लाइव स्ट्रीमिंग पर मैच देखने वाली की संख्या 4.3 करोड़ तक पहुंच गई.
डिजिटल स्ट्रीमिंग के इतिहास में दर्शकों की यह संख्या अब तक की सबसे ज्यादा रही है. विश्व कप के इस मुकाबले ने व्यूअरशिप के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए.
इससे पहले इसी टूर्नामेंट में व्यूअरशिप का यह रिकॉर्ड टूटा था, जब भारत-पाक मुकाबले के दौरान लाइव स्ट्रीमिंग पर दर्शकों की संख्या 3.5 करोड़ पहुंची थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच की व्यूअरशिप ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले की व्यूअरशिप को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया.
भारत को इस टूर्नामेंट में अब अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. ऐसे में इस मुकाबले की व्यूअरशिप को लेकर सबकी नजरें टिकी है.