धोनी ने बताया क्यों नहीं खोलूंगा यूट्यूब चैनल

By Editorji News Desk
Published on | Dec 03, 2023

सोशल मीडिया से धोनी ने बनाई है दूरी

पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी सोशल मीडिया पर तकरीबन ना के बराबर एक्टिव रहते हैं.

Image Credit: AFP

यूट्यूब चैनल क्यों नहीं खोलते?

धोनी से सवाल किया गया कि वो अपना यूट्यूब चैनल क्यों नहीं खोलते हैं.

Image Credit: AFP

धोनी ने खुदको बताया मूडी

धोनी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं यूट्यूब चैनल चला पाऊंगा. साथ ही, मैं थोड़ा मूडी हूं.'

Image Credit: AFP

धोनी ने दिया सटीक जवाब

धोनी ने आगे कहा, 'मैं 3-4 वीडियो पोस्ट कर सकता हूं फिर इंस्टाग्राम की तरह एक साल के लिए गायब हो जाउंगा.’

Image Credit: AFP

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं धोनी

धोनी की कप्तानी में CSK ने 6 बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी IPL 2024 खेलते हुए भी नजर आएंगे.

Image Credit: AFP