विराट कोहली ने अब तक 6 आईसीसी फाइनल में भाग लिया है (4 लिमिटेड ओवर क्रिकेट में, दो टेस्ट WTC फाइनल)
उन 6 मैचों में विराट ने 77 के उच्चतम स्कोर के साथ 35 की औसत से कुल 280 रन बनाए हैं.
विराट ने 3 पारियों में 83 रन बनाए हैं (2011 वर्ल्डकप- 35 रन, CT 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 43 (34), CT 2017 में पाक के खिलाफ 5 (9).
आईसीसी फाइनल में कोहली का सर्वोच्च स्कोर 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 58 गेंदों में 77 रनों का है.
विराट ने कभी वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में अर्धशतक नहीं बनाया था. लेकिन, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर इस सिलसले को तोड़ दिया.
रन-मशीन विराट कोहली ने वर्ल्डकप 2023 में अब तक 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में फाइनल में सभी की निगाहें उनपर टिकी हैं.