वर्ल्डकप 2023 में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की नजर फाइनल में वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बनाने पर होगी.
शमी, जिन्होंने अब तक 23 विकेट लिए हैं, एक वर्ल्ड कप संस्करण में अब तक के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं.
मिचेल स्टार्क के नाम वर्तमान में वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिन्होंने इंग्लैंड में वर्ल्डकप 2019 में 27 विकेट लिए थे.
2023 वर्ल्ड कप में प्रति गेम औसतन 3.83 विकेट लेने वाले शमी को स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फाइनल में 5 विकेट और चाहिए.
शमी ने इस वर्ल्ड कप में तीन बार 5 विकेट लिए हैं, जिसमें सेमीफाइनल में 7 विकेट भी शामिल हैं (वनडे में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े)