4 टीमें जिनके बीच होगी वर्ल्डकप 2023 में सेमीफाइनल की जंग

By Editorji News Desk
Published on | Nov 12, 2023

भारत

8 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ टीम इंडिया नंबर 1 के स्पॉट पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर रही है. टीम इंडिया का नेटरनरेट +2.456 का है.

Image Credit: PTI

साउथ अफ्रीका

9 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ बावुमा की अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर के पायदान पर रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर रही है. अफ्रीका का NRR +1.261 का है.

Image Credit: PTI

ऑस्ट्रेलिया

9 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ AUS टीम ने लीग स्टेज तीसरे नंबर की रैंकिग पर समाप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया का NRR (+0.841) साअथ अफ्रीका से कम है.

Image Credit: PTI

न्यूजीलैंड

10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड चौथी टीम है. कीवी टीम ने लीग स्टेज में 9 मैचों में 5 जीत दर्ज की वहीं उनका NRR +0.743 का रहा.

Image Credit: PTI

सेमीफाइनल 1 (1st v 4th)

15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्डकप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Image Credit: PTI

सेमीफाइनल 2 (2nd v 3rd)

16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले खेला जाएगा.

Image Credit: PTIयह भी पढ़ें