35 साल के विराट भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली की शानदार फिटनेस उन्हें 2027 वर्ल्डकप खिलवा सकती है.
36 साल के शाकिब वर्ल्डकप 2027 में खेल सकते हैं. शाकिब का हरफनमौला खेल उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है वहीं उनकी फिटनेस भी लाजवाब है.
33 साल के विलियमसन वर्ल्डकप 2027 के वक्त 37 साल के होंगे. विलियमसन कप्तान हैं ऐसे में अगर वो अपना वर्कलोड मैनेज कर लेते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं.
34 साल के जडेजा भारत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. जडेजा की फिटनेस को देखकर लगता है कि वो 4 से 5 साल क्रिकेट और खेल सकते हैं.
33 साल के साउथ अफ्रीकी कप्तान 2027 वर्ल्डकप तक 37 साल के होंगे. बावुमा फिटेसट खिलाड़ियों में से एक हैं ऐसे में वो 5 से 6 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं.