अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ताजा टी-20 रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं
उनके साथ ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी करियर के बेस्ट छठे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.
अक्षर पटेल ने दो मैचों में चार विकेट झटके और अब तक उनके नाम सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हैं.
जायसवाल ने दूसरे टी-20 मैच में 34 गेंद में 68 रन की पारी खेली थी, जिससे उन्हें सात पायदान का फायदा हुआ.
इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सात पायदान के लाभ से 60वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
टी-20 रैंकिंग में इस समय भारत के सूर्यकुमार यादव सबसे टॉप पर चल रहे हैं.