टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है और उसने पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया है.
ऑस्ट्रेलिया तीन खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है, जहां उसने 1988, 2002 और 2010 में इसे अपने नाम किया.
भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप को 2004 और 2006 में जीतने में सफलता पाई है.
बांग्लादेश की टीम के लिए सबसे बड़ी जीत साल 2020 में आई, जब उसने भारत को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया.
इंग्लैंड अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे एडीशन को जीतने में सफल रही थी. उस टीम में ग्रीम स्वान और ओवैस शाह जैसे क्रिकेटर थे.
आज तक सीनियर वर्ल्ड कप नहीं जीती दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 वर्ल्ड कप को 2014 में जीतने में कामयाब रही है.
वेस्टइंडीज की टीम उन चुनिंदा टीमों में शामिल है, जिसने वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता है.