SRH ने राजस्थान को हराकर IPL 2024 के फाइनल में जगह बनाई. पैट कमिंस इस तरह अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने वाले छठे कंगारू खिलाड़ी हैं. देखें पूरी लिस्ट
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने सबसे पहले 2008 में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचाया था और खिताब भी जिताया था.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिष्ट ने साल 2009 में अपनी कप्तानी में डेक्कन चार्जर्स को खिताब दिलाया था.
इसके बाद साल 2014 में पंजाब की टीम जॉर्ज बेली की कप्तानी में फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी.
2016 में डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को पहला खिताब दिलाया था.
2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम ने एमएस धोनी की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था और यह टीम फाइनल तक पहुंची थी.
इस लिस्ट में लेटेस्ट नाम पैट कमिंस का है, जिन्होंने इस साल शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया है.