राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन अहम विकेट झटके.
इन तीन विकेट के साथ बोल्ट के नाम इस सीजन में अब तक पावरप्ले में 12 विकेट हो गए हैं.
इस तरह बोल्ट आईपीएल 2024 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए. आइए एक नजर डालते हैं अन्य गेंदबाजों पर.
भुवनेश्वर कुमार ने अब तक आईपीएल 2024 में 11 विकेट झटके हैं, जिसमें से 10 पावरप्ले में हासिल किए हैं.
लिस्ट में 9 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने हैदराबाद के खिलाफ पहले क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन किया था.
कोलकाता के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक पावरप्ले में 8 विकेट झटके हैं.
खलील अहमद की टीम दिल्ली कैपिटल्स बेशक प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, लेकिन उन्होंने पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट अपने नाम किए.