टिम डेविड की ऑलटाइम XI में 2 भारतीय खिलाड़ी शामिल

By Editorji News Desk
Published on | Jun 15, 2024

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20 मैच खेलने वाले विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल, टिम डेविड की टीम के ओपनर हैं

Image Credit: AFP

शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया)

59 टेस्ट 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को डेविड ने अपनी टीम का दूसरा ओपनर चुना है

Image Credit: AFP

विराट कोहली (भारत)

इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 80 शतक लगाने वाले विराट कोहली को टिम डेविड ने अपनी टीम में नंबर 3 पर चुना है

Image Credit: AFP

एबी डीविलयर्स (साउथ अफ्रीका)

228 वनडे 114 टेस्ट और 78 टी20I खेलने वाले एबी डीविलयर्स को टिम डेविड ने नंबर 4 पर जगह दी है

Image Credit: AFP

कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)

टी20 इंटरनेशनल में 135.14 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले कीरोन पोलार्ड को टिम डेविड ने नंबर 5 पर जगह दी है

Image Credit: AFP

एम एस धोनी (विकेटकीपर)

टीम इंडिया को 3 ICC ट्रॉफी जितवाने वाले महान कप्तान धोनी को टिम डेविड ने नंबर 6 पर जगह दी है

Image Credit: AFP

आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)

56 वनडे और 78 टी20 मैच खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल को टिम डेविड ने नंबर 7 पर जगह दी है

Image Credit: AFP

ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)

164 वनडे और 91 टी20I मैच खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को टिम डेविड ने नंबर 8 पर चुना है

Image Credit: AFP

राशिद खान (अफगानिस्तान)

103 वनडे और 88 टी20 मैच खेलने वाले अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान को टिम डेविड ने नंबर 9 पर चुना है

Image Credit: AFP

सुनील नारायण (वेस्टइंडीज)

51 टी20 इंटरनेशनल और 65 वनडे मैच खेलने वाले स्पिन गेंदबाज सुनील नारायण को टिम डेविड ने नंबर 10 पर चुना है

Image Credit: AFP

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

89 टेस्ट, 121 वनडे और 62 टी20 मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क को टिम डेविड ने नंबर 11 पर जगह दी है

Image Credit: AFP