5 खिलाड़ी जो शायद ही खेल सकें वर्ल्डकप 2027

By Editorji News Desk
Published on | Nov 21, 2023

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्डकप 2027 तक 40 साल के हो जाएंगे. उम्र के इस पड़ाव पर वो अगला विश्वकप खेल सकें इस बात की संभावना काफी कम है.

Image Credit: PTI

रविचंद्रन अश्विन

37 साल के अश्विन का किस्मत से ही है वर्ल्डकप 2023 में सिलेक्ट हुए थे. अश्विन वर्ल्डकप 2027 तक 41 साल के हो जाएंगे ऐसे में उनके खेलने की संभावना कम है

Image Credit: PTI

रविंद्र जडेजा

34 साल के जडेजा वैसे तो सुपर फिट खिलाड़ी हैं लेकिन अगले वर्ल्ड कप तक वो 38 साल के हो जाएंगे. जडेजा का भविष्य उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा.

Image Credit: PTI

मोहम्मद शमी

33 साल के शमी तेज गेंदबाज हैं. वर्ल्डकप 2027 तक वो 37 साल के हो जाएंगे इस उम्र में किसी तेज गेंदबाज का अपनी फिटनेस बनाए रखना काफी मुश्किल होता है.

Image Credit: PTI

सूर्यकुमार यादव

33 साल के सूर्या वनडे क्रिकेट में अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. वर्ल्डकप 2027 में सूर्या 37 साल के होंगे ऐसे में उनका खेल पाना मुश्किल है.

Image Credit: PTI