टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्डकप 2027 तक 40 साल के हो जाएंगे. उम्र के इस पड़ाव पर वो अगला विश्वकप खेल सकें इस बात की संभावना काफी कम है.
37 साल के अश्विन का किस्मत से ही है वर्ल्डकप 2023 में सिलेक्ट हुए थे. अश्विन वर्ल्डकप 2027 तक 41 साल के हो जाएंगे ऐसे में उनके खेलने की संभावना कम है
34 साल के जडेजा वैसे तो सुपर फिट खिलाड़ी हैं लेकिन अगले वर्ल्ड कप तक वो 38 साल के हो जाएंगे. जडेजा का भविष्य उनकी फॉर्म पर निर्भर करेगा.
33 साल के शमी तेज गेंदबाज हैं. वर्ल्डकप 2027 तक वो 37 साल के हो जाएंगे इस उम्र में किसी तेज गेंदबाज का अपनी फिटनेस बनाए रखना काफी मुश्किल होता है.
33 साल के सूर्या वनडे क्रिकेट में अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. वर्ल्डकप 2027 में सूर्या 37 साल के होंगे ऐसे में उनका खेल पाना मुश्किल है.